हैदराबाद को राजस्थान ने दिया 221 रन का लक्ष्य बटलर ने जड़ा शतक
हैदराबाद को राजस्थान ने दिया 221 रन का लक्ष्य बटलर ने जड़ा शतक

हैदराबाद को राजस्थान ने दिया 221 रन का लक्ष्य बटलर ने जड़ा शतक।आइपीएल के 14वें सीजन का 28वां मैच राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जा रहा है।रुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में हैदराबाद टीम के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी।टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान की टीम को पहला झटका यशस्वी जायसवाल के रूप में लगा, जो 13 गेंदों में 12 रन बनाकर राशिद खान की गेंद पर lbw आउट हो गए।
राजस्थान को दूसरा झटका कप्तान संजू सैमसन के रूप में लगा जो 48 रन के निजी स्कोर पर विजय शंकर की गेंद पर अब्दुल समद के हाथों कैच आउट हुए। जोस बटलर ने 56 गेंदों में अपने टी20 करियर का पहला शतक ठोका। बटलर 64 गेंदों में 124 रन की पारी खेलकर आउट हुए। उनको संदीप शर्मा ने क्लीन बोल्ड किया। वहीं, रियान पराग 15 और डेविड मिलर 7 रन बनाकर नाबाद रहे।इनके स्थान पर मोहम्मद नबी, भुवनेश्वर कुमार और अब्दुल समद को मौका दिया गया है। राजस्थान की टीम में भी दो बदलाव हुए हैं। शिवम दुबे और जयदेव उनादकट को बाहर किया गया है, जबकि अनुज रावत और कार्तिक त्यागी को मौका मिला है।