रश्मिका मंदाना कभी नहीं बनना चाहती थीं एक्ट्रेस
रश्मिका मंदाना कभी नहीं बनना चाहती थीं एक्ट्रेस

रश्मिका मंदाना कभी नहीं बनना चाहती थीं एक्ट्रेस।अभिनेत्री रश्मिका मंदाना लाखों दिलों की धड़कन बन चुकी हैं। हालांकि रश्मिका खुद कभी अभिनेत्री नहीं बनना चाहती थीं।इस बारे में वे बताती हैं, ‘मैं कभी अभिनेत्री नहीं बनना चाहती थी, लेकिन संयोगवश बन गई। मैंने कभी किसी एक्टिंग स्कूल में जाकर अभिनय नहीं सीखा है। इसीलिए फिलहाल मैं ऐसी फिल्मों का चुनाव कर रही हूं, जिसमें मुझे कुछ सीखने का मौका मिले और मैं एक बेहतरीन कलाकार बन पाऊं।
वही तस्वीर देखकर मेरी पहली कन्नड़ फिल्म ‘किरिक पार्टी’ के निर्माता और निर्देशक ने मुझसे संपर्क किया था। इस फिल्म के लिए मुझे ऑडिशन भी नहीं देना पड़ा था।वह बताती हैं, ‘कमाल की बात यह रही कि ‘किरिक पार्टी’ में मेरी परफॉर्मेंस देखकर मेरी पहली तेलुगु फिल्म ‘चलो’ के निर्देशक ने मुझसे संपर्क किया। मैंने वह फिल्म भी की। फिर इस फिल्म के बाद मेरी पहली तमिल फिल्म ‘सुल्तान’ के निर्माता-निर्देशक ने मुझसे संपर्क किया। इसी तरह कड़ी आगे बढ़ती गई। मैं खुशकिस्मत हूं कि मुझे कभी ऑडिशन नहीं देना पड़ा।