Lucknow
लखनऊ कमिश्नरेट की गोसाईगंज पुलिस से नही मिली मदद तो पीड़ित ने सोशल मीडिया पर बंया किया अपना दर्द
लखनऊ कमिश्नरेट की गोसाईगंज पुलिस से नही मिली मदद तो पीड़ित ने सोशल मीडिया पर बंया किया अपना दर्द

लखनऊ:लखनऊ कमिश्नरेट की गोसाईगंज पुलिस से नही मिली मदद तो पीड़ित ने सोशल मीडिया पर बंया किया अपना दर्द।गोसाईगंज के घुसकर गांव में मनबढ दबंगो की दबंगई का शिकार युवक की शिकायत के बाद भी पुलिस पर कार्यवाही ना करने का आरोप। पीड़ित ने प्रधानमंत्री सहित मुख्यमंत्री से दबंगो पर कार्यवाही के लिये लगायी मदद की गुहार। गोसाईगंज के घुसकर गांव में मनबढ दबंगो ने बाइक से युवक को टक्कर मारने के बाद घर पर साथियों संग धावा बोल मारपीट व पथराव। पीड़ित का आरोप थाना प्रभारी ने कार्यवाही की बजाय घंटो बैठने की बजाय जाति विशेष के शब्दो का प्रयोग कर बिना कार्यवाही के बैरंग लौटाया।