बिल्हौर सीएचसी में ऑक्सीजन के नाम पर ₹3000 वसूल रहा
बिल्हौर सीएचसी में ऑक्सीजन के नाम पर ₹3000 वसूल रहा

कानपुर:बिल्हौर सीएचसी में ऑक्सीजन के नाम पर ₹3000 वसूल रहा।ऐसा ही एक मामला गुरुवार शाम 4:00 बजे बिल्हौर सीएससी का आया, जहां पर महेश कुमार जो बिल्हौर एचपी गैस एजेंसी में सिलेंडर डिलीवरी का कार्य करता है। अपनी पत्नी गुड्डी देवी को दिखाने के लिए सीएचसी अस्पताल पहुंचा। जहां पर डॉक्टर मनोज वशिष्ठ ने देखने से इंकार कर दिया। काफी मिन्नतें करने के बाद डॉक्टर साहब ने देखा और एक्सरे के लिए लिख दिया। महेश तत्काल एक्सरा कराकर वापस आया। डॉक्टर साहब डेढ़ घंटे के लिए शॉपिंग करने चले गए। वह अपनी पत्नी के इलाज के लिए वहीं पर बैठा रहा।डॉक्टर साहब आए और एक्सरा देखकर उसकी पत्नी को कानपुर उर्सला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। महेश ने गरीबी के चलते एवं कानपुर में बढ़ती मरीजों की संख्या को देखकर डॉक्टर साहब से बिल्हौर में ही इलाज करने के लिए पैरों में गिर कर निवेदन किया।
डॉक्टर साहब ने तत्काल ऑक्सीजन की जरूरत को बताया और कहा यहां पर ऑक्सीजन सिलेंडर नहीं है इसलिए तुम अपनी पत्नी को लेकर कानपुर चले जाओ। यह बात सुनकर महेश एवं उसके साथ में आए लोगों की नजर पास में एडमिट एक दूसरे मरीज पर गई जिसको ऑक्सीजन चढ़ रही थी।इसपर डॉक्टर साहब ने बताया कि तुम्हारी पत्नी को 4 सिलेंडर कल तक लगेंगे जिसके लिए ₹12000 दे दो। महेश के पास इतने रुपए नहीं थे और उसने देने से इनकार कर दिया। इस पर पैसों के भूखे डॉक्टर मनोज वशिष्ठ ने ऑक्सीजन गैस नहीं लगाई और मरीज को वापस कर दिया। महेश रात्रि 10:00 बजे अपनी पत्नी को लेकर अपने घर ग्राम शिवपुरी बिल्हौर वापस आ गया जहां पर रात्रि 1:00 बजे उसकी पत्नी का निधन हो गया।