200 किलो बेल्जियम चाकलेट से तैयार चाकलेट गणेशा बने आकर्षण का केंद्र
200 किलो बेल्जियम चाकलेट से तैयार चाकलेट गणेशा बने आकर्षण का केंद्र

200 किलो बेल्जियम चाकलेट से तैयार चाकलेट गणेशा बने आकर्षण का केंद्र
इस साल भी ‘चाकलेट गणेशा’ आकर्षण का केंद्र रहेंगे। सराभा नगर के बेलफ्रांस बेकर्स
ने इस साल लगातार छठी बार बेल्जियम चाकलेट से ‘चाकलेट गणेशा’ तैयार किया है।
खास बात यह है कि इस बार बेकर्स ने 200 किलो बेल्जियम चाकलेट के साथ 212 किलो
के ‘चाकलेट गणेशा’ तैयार किए हैं जोकि साढ़े चार फीट के हैं।
बेकर्स के हरजिंदर कुकरेजा ने कहा कि इस साल छठा साल है जब ‘चाकलेट गणेशा’ को बनाया गया है।
उन्होंने कहा कि चाकलेट गणेशा का दूध में विसर्जन किया जाएगा और बने चाकलेट दूध
को स्लम एरिया के बच्चों में बांटा जाएगा।
शेफ कुलवंत सिंह ने कहा कि चाकलेट गणेशा को बनाने के लिए एक सप्ताह पहले तैयारी शुरू कर दी थी।
इस पर बारीकी से काम करते हुए आकर्षक रूप में तैयार किया गया है। बेल्जियम चाकलेट से बनाए चाकलेट
गणेशा को 20 से 22 डिग्री तापमान में रखा जाएगा।