
देहरादून में नशा मुक्ति केंद्र में दुष्कर्म पहले भी हुई है दरिंदगी
चाहे वह नारी निकेतन में संवासिनी से दुष्कर्म का मामला हो या फिर बोर्डिंग
स्कूल में छात्रा से दरिंदगी की घटना। इनमें दोषियों को सजा भी मिल चुकी है
देहरादून के नशा मुक्ति केंद्र में लड़कियों के साथ हुई दरिंदगी हैवानियत की कोई
पहली घटना नहीं है।चहारदीवारियों के पीछे हुई दरिंदगियों की घटना में देहरादून के
कई संस्थान पहले भी बदनाम हो चुके हैं।चाहे वह देहरादून नारी निकेतन में संवासिनी
से दुष्कर्म का मामला हो या फिर बोर्डिंग स्कूल में छात्रा से दरिंदगी की घटना।
इनमें दोषियों को सजा भी मिल चुकी है।
राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान (एनआईईपीवीडी) में छात्र-छात्राओं के यौन शोषण के मामला अभी न्यायालय में विचाराधीन है।