पार्षद नवीन पंडित ने ऑक्सीजन सिलेंडर लोगों को दिलवाने का काम जारी कर रखा है
पार्षद नवीन पंडित ने ऑक्सीजन सिलेंडर लोगों को दिलवाने का काम जारी कर रखा है

कानपुर:पार्षद नवीन पंडित ने ऑक्सीजन सिलेंडर लोगों को दिलवाने का काम जारी कर रखा है।पिछले 15 दिनों में कई लोगों का अंतिम संस्कार करने में लोगों की मदद की।ऑक्सीजन सिलेंडर एवं उपचार हेतु अभी भी 45 से 50 ऑक्सीजन सिलेंडर उनके पास बचा है।मरीजों को उन्हें सत्यम अस्पताल भेजकर एडमिट कराया। सफाई कर्मचारियों को सैनिटाइजर वितरण किया।क्षेत्र में घूम घूमकर सैनिटाइजर कराया।मंदिर में दीपक जलवा कर शनिवार भगवान से प्रार्थना कि हम सबको करोना महामारी से से मुक्ति दें।
नवीन पंडित दवाइयां भी लोगों को मुहैया करा रहे हैं कोरोना की दवाइयां भी वितरण कर रहे हैं। एवं लोगों का राशन कार्ड का आवेदन एवं 10000 लोन वाले फार्म लोगों को लोन दिलवाने का कार्य भी कर रहे हैं। जागेश्वर अस्पताल में 2 अक्टूबर को 8:00 ऑक्सीजन वाटिका बनवा दी थी। जिसमें 14000 पेड़ बड़े हो रहे हैं जो लोगों को ऑक्सीजन देने का काम करेंगे। ऑक्सीजन प्लांट जागेश्वर में लगवाने का भी आदेश करा दिया।