
श्रावस्ती:तेंदुए के हमले से दर्जनों हुए घायल।जंगल से भटक कर गांव में घुसा तेंदुआ। छत पर सो रहे व्यक्ति पर तेंदुए ने हमला कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। अक्सर सुनने में आया है कि गर्मी के दिनों में जंगली जानवर पानी व भोजन की तलाश में गांव का रुख कर लेते है। घटना श्रावस्ती जिले के सिरसिया थाना क्षेत्र के महासेमरा गांव की है जहां आज सुबह करीब 3 बजे जंगल से भटकते हुए एक तेंदुआ पहुंच गया और छत पर सो रहे राम छबीले के ऊपर हमला बोल दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए।
इतना ही नही शोर शराबा सुनकर जब ग्रामीण वहां पर इकट्ठा हुए तो तेंदुए ने उनपर भी हमला बोल दिया जिसमें करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए। जिनको सीएससी सिरसिया ले जाकर भर्ती कराया गया है जहाँ उपचार चल रहा है। अक्सर कर गर्मी के मौसम में जंगली जानवर पानी और भोजन के तलाश में गांव की तरफ रुख कर लेते हैं। मौके पर वन विभाग व पुलिस पहुंच गई है और लोगो को सतर्क रहने की बात कह रही है।