kanpur

कोरोना काल मे राष्ट्रीय विकलांग पार्टी ने खोला राशन बैंक गरीब विकलांग व मजबूर लोगों को दिया जायेगा राशन

कोरोना काल मे राष्ट्रीय विकलांग पार्टी ने खोला राशन बैंक गरीब विकलांग व मजबूर लोगों को दिया जायेगा राशन

कानपुर:कोरोना काल मे राष्ट्रीय विकलांग पार्टी ने खोला राशन बैंक गरीब विकलांग व मजबूर लोगों को दिया जायेगा राशन।कानपुर राष्ट्रीय विकलांग पार्टी की बैठक शास्त्री नगर सेन्ट्रल पार्क बगिया में हुयी | बैठक में पार्टी ने राशन बैंक की स्थापना करने का निर्णय लिया है| राशन बैंक गरीब विकलांग व मजबूर व्यक्तियों को राशन उपलब्ध करायेगा|राष्ट्रीय विकलांग पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार ने बताया की कोरोना महामारी के चलते बेरोजगारी के कारण भूखमरी के शिकार गरीब विकलांग व मजबूर व्यक्तियों को राशन देकर उनका जीवन बचाने के उद्देश्य से राशन बैंक की स्थापना की गयी है|

इसमे आटा, चावल, दाल, तेल , मसाला, सब्जी आदि सामग्री दी जायेगी| समाज के सक्षम व्यक्तियों से अपील की जा रही है की गरीब विकलांग साथियों की मदद कर सकते है वो राष्ट्रीय विकलांग पार्टी के “राशन बैंक” में आटा, चावल, दाल, तेल मसाला, सब्जी आदि दान देकर मदद करें| जिससे कमजोर व मजबूर व्यक्तियों की मदद की जा सके|दान करने के लिए प्रति दिन सुबह 9 से 11 बजे तक शास्त्री नगर सेन्ट्रल पार्क बगिया कानपुर नगर में व मोबाईल नम्बर 9838111506, 9335234399 पर सम्पर्क कर सकते हैं |

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close