उन्नाव की नगर पंचायत में बाबा भीमराव की अंबेडकर जयंती मनाई गई
उन्नाव की नगर पंचायत में बाबा भीमराव की अंबेडकर जयंती मनाई गई

उन्नाव की नगर पंचायत न्योतनी में बाबा भीमराव की अंबेडकर जयंती मनाई गई..लॅाक डाउन के नियमों का पालन करते हुए न्योतनी चेयरमैन मनीष राठौर व अधिशासी अधिकारी सुनील कुमार ने अपने कार्यालय में ही बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर लोगों से निवेदन किया कि सभी लोग अपने अपने घरों में सुरक्षित तरीके से बाबा साहब की जयंती को मनाए वही न्योतनी चेयरमैन मनीष राठौर व अधिशासी अधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि बाबा साहब हमारे भारत के संविधान के निर्माता व समाज सुधारक भी थे व केंद्रीय भूमिका के साथ साथ संपूर्ण प्रभुत्व संपन्न गणराज्य की नींव रखने में उनका योगदान अविस्मरणीय रहा वही नगर पंचायत कार्यालय में लॉक डाउन के नियमों का पालन करते हुए सोसल डिस्टेंडिंग की दूरी बनाकर कई सभासदों ने भी उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया बाबा साहब के जन्मदिवस पर इस लाख डॉन को देखते हुए पूरी नगर पंचायत को सेनिडटॉइजेशन कराया …बाबा साहब के जन्मदिन पर न्योतनी चेयरमैन मनीष राठौड़ ने लाख डाउन को देखते हुए सभी नगर वासियों से विशेष रूप से अपील की कि सभी लोग अपने अपने घरों के अंदर सुरक्षित रहें बाहर किसी विशेष या आवश्यक कार्य पड़ने पर ही निकले हम सभी लोगों को सरकार के नियमों का पालन करना चाहिए तभी हम लोग इस बीमारी को अपने से दूर भगा पाएंगे