
महिला दिव्यांग नाबालिग को फुसलाकर ले गई अपने साथ युवक ने किया दुष्कर्म
रांची और उसके आसपास के ग्रामीण इलाकों में लड़कियों के साथ छेड़खानी और दुष्कर्म के मामले थम नहीं रहे हैं.पंडरा थाना क्षेत्र की रहने वाली एक दिव्यांग नाबालिग के साथ दुष्कर्म का शर्मनाक मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि नाबालिग को एक महिला ने अपने जाल में फंसाया और फिर उसे खलारी ले गई.जहां उसके साथ बालेश्वर नाम के व्यक्ति ने दुष्कर्म किया. मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी बालेश्वर और महिला दोनों को गिरफ्तार कर लिया. पीड़िता के परिजनों का कहना है कि जब उनकी नाबालिग बेटी के अचानक गायब हो गई थी थाने में बेटी के गुमशुदगी की शिकायत थाने में दर्ज कराई थी. घर पहुंचकर जब नाबालिग ने पूरे मामले की जानकारी दी तो परिजनों से होश उड़ गए.नाबालिग ने पुलिस को यह भी बताया है कि सुनीता के साथ एक और महिला भी मौजूद थी. जिसे वो नहीं पहचानती है.