Breaking News
गरीब मजलूम बेसहारा का मसीहा कृष्ण कुमार चौधरी उर्फ छोटक चौधरी ने प्रधानी में पंचम लहराया
गरीब मजलूम बेसहारा का मसीहा कृष्ण कुमार चौधरी उर्फ छोटक चौधरी ने प्रधानी में पंचम लहराया
गरीब मजलूम बेसहारा का मसीहा कृष्ण कुमार चौधरी उर्फ छोटक चौधरी ने प्रधानी में पंचम लहराया।उत्तर प्रदेश जनपद बलिया के नवानगर ब्लाक के अन्तर्गत ग्राम पंचायत कठौडा से महान नवनिर्वाचित प्रधान कृष्ण कुमार चौधरी उर्फ छोटक चौधरी हुए आपको बता दें की बहुमत से महान नवनिर्वाचित प्रधान श्री चौधरी की जीत हुई है और ग्राम सभा कठौडा गांव में जीत हासिल हुई है।
नवनिर्वाचित प्रधान श्री चौधरी ने बताया कि कठौडा का एक अलग पहचान होगी। गांव की जनता ने जिस विश्वास पर आशीर्वाद प्रदान किया है, उस भरोसा पर खरा उतरूंगा। कृष्ण कुमार चौधरी महान नवनिर्वाचित प्रधान ने कहा कि गांव का विकास मेरा मुख्य लक्ष्य है। इसके लिए हर सम्भव कोशिश रहेगी। ईमानदारी के साथ सरकारी योजनाओं को पात्रों तक पहुंचाना मेरा मुख्य उद्देश्य है।