
कानपुर:बिल्हौर में 8 घंटे रेल यातायात रहेगा अवरुद्ध।बीते 28 अप्रैल को कानपुर से फर्रुखाबाद की ओर जा रही मालगाड़ी ट्रेन के 2 डिब्बे व गार्ड ब्रेक यान पटरी से बिल्हौर के ककवन रोड क्रॉसिंग नंबर 64 पर उतर गए थे। जो काफी क्षतिग्रस्त हो गए थे। वहीं एक डिब्बा बिल्हौर रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म पर पटरी से उतर गया था। जिसके उपरांत रेलवे की टीम के द्वारा गार्ड ब्रेक यान एवं प्लेटफार्म पर मौजूद एक डिब्बे को उसके बाद हटवा दिया गया था। लेकिन ककवन रोड क्रॉसिंग नंबर 64 के निकट दो डिब्बे लाइन नंबर 1 पर तब से पड़े हुए हैं।
बिल्हौर रेल स्टेशन अधीक्षक राम सजीवन ने बताया कि दिनांक 7 मई 2021 को लाइन नंबर 1 पर क्रॉसिंग नंबर 64 (ककवन रोड क्रॉसिंग) के निकट पड़े 2 एक्सीडेंटल डैमेज वैगन को हटाने के लिए 8 घंटे के लिए रेल यातायात सायं 6:30 से रात्रि 2:30 बजे तक अवरुद्ध रहेगा।इस मौके पर फर्रुखाबाद कानपुर अनवरगंज पैसेंजर ट्रेन संख्या 05344 जो बिल्हौर से प्रातः 8:00 बजे कानपुर अनवरगंज जाती है एवं ट्रेन संख्या 05343 जो रात्रि 8:28 पर कानपुर अनवरगंज से बिल्हौर आतीं है, उपरोक्त दोनों ट्रेनें निरस्त रहेंगी। एवं सुरक्षा की दृष्टि से क्रॉसिंग नंबर 64 को कई बार बीच-बीच में बंद भी किया जाएगा।