entertainment
शिल्पा शेट्टी का पूरा परिवार कोविड-19 पॉज़िटिव शो से लिया ब्रेक
शिल्पा शेट्टी का पूरा परिवार कोविड-19 पॉज़िटिव शो से लिया ब्रेक

शिल्पा शेट्टी का पूरा परिवार कोविड-19 पॉज़िटिव शो से लिया ब्रेक।मनोरंजन इंडस्ट्री पर भी कोरोना वायरस महामारी का प्रकोप बना हुआ है।अब एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी का पूरा परिवार कोविड-19 की चपेट में आ गया है। शिल्पा ने सोशल मीडया के ज़रिए इस बात का खुलासा किया है कि पिछले 10 दिनों से वो किस मुश्किल से गुज़र रही हैं।शिल्पा ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के ज़रिए बताया- एक परिवार के तौर पर हमारे लिए पिछले 10 दिन काफ़ी मुश्किलों में गुज़रे हैं। मेरे सास-ससुर का कोविड-19 टेस्ट पॉज़िटिव आया है।इसके बाद समीषा, वियान-राज, मेरी मम्मी और आख़िर में राज संक्रमित हो गये।शिल्पा बताती हैं कि घरेलू स्टाफ के दो सदस्य भी पॉज़िटिव हुए हैं, जिनका इलाज एक मेडिकल फेसिलिटी पर चल रहा है। भगवान की कृपा से, सभी की तबीयत में सुधार हो रहा है। मेरा टेस्ट नेगेटिव आया है।