छेड़छाड़ का विरोध करने पर दो पक्षों जमकर हुआ खूनी संघर्ष सात महिलायें घायल
छेड़छाड़ का विरोध करने पर दो पक्षों जमकर हुआ खूनी संघर्ष सात महिलायें घायल

उन्नाव:छेड़छाड़ का विरोध करने पर दो पक्षों जमकर हुआ खूनी संघर्ष सात महिलायें घायल।उन्नाव के आसीवन थाना क्षेत्र के मदारीखेड़ा छेड़खानी करने का विरोध करने पर गांव में दो पक्षों में जमकर लाठी डंडे व ईंट पत्थर चले। मारपीट में दोनों पक्षों से सात महिलाएं घायल हो गई। पुलिस ने एक पक्ष की रिपोर्ट दर्ज कर दूसरे पक्ष को घर जाने की हिदायत दी। दूसरे पक्ष ने एसपी से न्याय की गुहार लगायी है। थाना क्षेत्र के मदारीखेड़ा गांव निवासी फूलमती पत्नी धनीराम ने एसपी को प्रार्थना पत्र देकर कहा कि गांव के दो महिलाओं सहित छह लोग एक राय होकर घर में घुसकर लाठी डंडो व ईंट पत्थर से मारा पीटा।
मारपीट में लज्जावती, गुड्डी पत्नी स्व इन्द्रपाल इसकी तीन बेटियां रामजानकी, अंजली, सपना घायल हो गए। पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि थाने में आसीवन थाना प्रभारी निरीक्षक राज बहादुर सिंह ने हम लोगों को गन्दी गन्दी गालियां देते हुये थाने से चलता कर दिया सुनवाई न होने पर एसपी को प्रार्थना पत्र दिया है ।दूसरे पक्ष से फूलमती व सोनी घायल हो गए वहीं एसओ राजबहादुर ने अपना पल्ला झाड़ते हुये बताया कि शराब की नशेबाजी को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई है फूलमती की ओर से मारपीट की रिपोर्ट दर्ज की है दूसरा पक्ष थाने नहीं आया है।