घरवालों का आरोप काम के बहाने बलात्कार का किया प्रयास
घरवालों का आरोप काम के बहाने बलात्कार का किया प्रयास

कानपुर:घरवालों का आरोप काम के बहाने बलात्कार का किया प्रयास।थाना बजरिया अंतर्गत बीते दिन दिनांक 29-04-21 को रेखा सोनकर उम्र(38)जो कैटर्स में काम करती हैं,कानपुर में लॉक डाउन की वजह से काम ना होने पर कैटर्स श्याम गुप्ता उन्हें काम करने के लिए फतेहपुर ले गया, काफी दिन बीत जाने के बाद जब रेखा के घर वालों को उसकी कोई सूचना नहीं मिली तो उनके पड़ोसी संजय ने उन्हें बताया कि 1 मई को उन्हें उर्सला अस्पताल एडमिट कराया गया है, जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
मृतिका के नाक व कान से खून बहने पर उनके घर वालों ने कैटर्स श्याम गुप्ता पर रेप करके मारने का आरोप लगाया है। घरवालों का आरोप है कि उनके साथ सामूहिक बलात्कार किया गया है।उसके बाद उनकी हत्या का प्रयास किया गया है घर वालों ने आरोप लगाया है रेखा के साथ जबरदस्ती करने का प्रयास किया गया है जब वह प्रयास विफल हुआ है तब उन्हें मारने का प्रयास किया गया।




