रमज़ान की अलविदा नमाज पर छाया रहा कोरोना संकट दिखी जागरूकता
रमज़ान की अलविदा नमाज पर छाया रहा कोरोना संकट दिखी जागरूकता

कानपुर:रमज़ान की अलविदा नमाज पर छाया रहा कोरोना संकट दिखी जागरूकता।जुमे की अलविदा की नमाज पर कोरोना काल का संकट कुछ यूं छाया रहा कि प्रशासन के अधिकारियों ने इतनी सख्ती कर दी कि मस्जिदों में सिर्फ पांच लोगों ने अलविदा नमाज अदा की बाकी लोगों ने अपने अपने घरों के अंदर ही नमाज पढ़कर रमजान के पाक महीने को अलविदा किया कुछ इसी की ताजी तश्वीरें उत्तर प्रदेश के कानपुर में देखने को मिली जहां अलविदा नमाज के पहले ही जिला प्रशासन के अधिकारियों ने सोशल मीडिया, अनाऊंसिंग के जरिये पहले से अवगत करा दिया था कि किसी भी धार्मिक स्थल पर पांच से अधिक लोगों की मौजूदगी पर पाबंदी रहेगी।
साथ ही कोई भी पर्व को पूरा करना हो तो घर के अंदर ही रहकर अपना कर्तव्य निभाये जिसके चलते रमजान के पाक महीने के दिन अलविदा नमाज होनी थी लेकिन शुक्रवार की सुबह से ही कानपुर की मुख्य यतीम खाना मस्जिद से लेकर बड़ी ईदगाह समेत सभी छोटी बड़ी मस्जिदों के बाहर पुलिस का पहरा लगा दिया गया था कोई धोखा न दे सके इसके लिए आने जाने वालों से पूछताछ व चेकिंग की जा रही थी साथ ही अलविदा नमाज के समय सिर्फ पांच लोगों को ही मस्जिद के अंदर जाने की अनुमति दी गयी जिसमे मास्क सेनेटाइजर व सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ख्याल रखा गया।बाकी अन्य मुस्लिम समाज के लोगों को घरों के अंदर ही रहकर नमाज अदा करने की अपील रखी गयी थी जिसका पालन करते हुए धर्म गुरुओं ने प्रदेश शासन प्रशासन के नियमो का पालन किया।