पहले वजन कम करो फिर किया जाएगा सेलेक्शन पर विचार
पहले वजन कम करो फिर किया जाएगा सेलेक्शन पर विचार

पहले वजन कम करो फिर किया जाएगा सेलेक्शन पर विचार।पृथ्वी शॉ को वर्ल्ड क्रिकेट में एक बेहतरीन युवा टैलेंटेड खिलाड़ी के तौर पर जाना जाता है।लेकिन निरंतर रन नहीं बना पाने की वजह से उन्हें भारतीय टीम से अंदर-बाहर होना पड़ता है।पृथ्वी शॉ के टेस्ट करियर की शुरुआत काफी अच्छी रही थी, लेकिन बाद में वो इस प्रारूप में रन बनाने के लिए संघर्ष करते हुए नजर आए। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पहले टेस्ट मैच में खराब प्रदर्शन के बाद उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली और फिर वो इंग्लैंड के खिलाफ भारत में भी टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं बन पाए।
बीसीसीआइ के सूत्र के मुताबिक पृथ्वी शॉ अभी सिर्फ 21 साल के हैं, लेकिन वो मैदान पर काफी स्लो हैं। उन्हें कुछ किलो वजह कम करने की जरूरत है। ऑस्ट्रेलिया में भी फील्डिंग के दौरान उनकी एकाग्रता में कमी देखी गई थी।अगर रिषभ पंत कुछ महीनों में चीजों को बदल सकते हैं तो शॉ भी ऐसा कर सकते हैं। हालांकि ऐसा पहली बार नहीं है कि, किसी खिलाड़ी को इस तरह का सुझाव दिया गया हो। रिषभ पंत को भी अपने वजह की वजह से काफी आलोचना झेलनी पड़ी थी।