गांवों में फैला संक्रमण, जा रही लोगो की जाने , जिला प्रशासन बे खबर
गांवों में फैला संक्रमण, जा रही लोगो की जाने , जिला प्रशासन बे खबर

कानपुर:गांवों में फैला संक्रमण जा रही लोगो की जाने जिला प्रशासन बे खबर |कानपुर देहात मे पंचायत चुनाव के बाद ग्रामीण क्षेत्रो मे संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है | जनपद के अधिकारी हकीकत से कोसो दूर है। जिसके चलते ये त्रासदी ग्रामीण क्षेत्रो के मजरा और मजरा से अब पुरवा तक पहुच गई है |रसूलपुर गोगूमऊ गाव में संक्रमण की चपेट में आकर करीब 100 लोग बीमार पड़े है तो वही 45 दिनों में लगभग 8 लोगो की मौत हो चुकी। जिले में चारो ओर हाहाकार मचा है। प्राइवेट होस्पिटलों मे जगह नही है।
अगर जगह मिल भी जाती है तो इलाज महगा है।कानपुर देहात का जिला अस्पताल रिफर सेंटर बन चुका है | स्वास्थ महकमा लोगो को इलाज देने मे फेल साबित होता नजर आ रहा है |स्वास्थ विभाग न तो गाव के लोगो की जांच कर पा रहा है और न ही इलाज मुहैया करा पा रहा है और इतनी मौतों के बाद भी गांवों में सेनेटाइजेशन का कार्य भी नही कराया जा रहा है ।गावों मे लोग बिना जांच के ही संदिग्ध बीमारी से ग्रसित हो चुके है |आज की इस कठिन परिस्थियों मे ग्रामीण क्षेत्रो के लोग डर के साये में जी रहे है ।संक्रमण की त्रासदी मे जूझ रहे गाव के लोग अपने दर्द बयां कर जमीनी हकीकत को बता रहे है इससे लगता है कि गांवों के हालत कितने भयावह है |