ChattisgarhSpecial

75 की उम्र में इश्क हुआ तो बेटा बन बैठा दुश्मन 75 वर्षीय बुजुर्ग ने 40 वर्षीय महिला से की लव मैरिज

75 की उम्र में इश्क हुआ तो बेटा बन बैठा दुश्मन 75 वर्षीय बुजुर्ग ने 40 वर्षीय महिला से की लव मैरिज

75 की उम्र में इश्क हुआ तो बेटा बन बैठा दुश्मन 75 वर्षीय बुजुर्ग ने 40 वर्षीय महिला से की लव मैरिज

प्रेमलीला की अनोखी दास्तां कांकेर जिले के हाटकोंगेरा गांव से निकलकर सामने आई है, जहां उम्र के आखिरी पड़ाव में एक बुजुर्ग ने 40 वर्षीय महिला से प्रेम विवाह कर अपनी एक अलग दुनिया बसा ली है। इस मोहब्बत के विरोध में उसका सगा बेटा उतर आया है। बेटे के विरोध को देखते हुए पिता ने पुलिस से मदद मांगी है। उम्र के आखिरी पडाव में प्रेम विवाह कर अपनी दुनिया बसाने वाले बुजुर्ग ने कांकेर जिले के कोतवाली पुलिस से मदद मांगी है।

इसी बीच अपने ही समाज चारामा निवासी 40 वर्षीय महिला से प्रेम हो गया। 16 फरवरी 2022 को बुजुर्ग ने अपनी प्रेमिका से शादी कर ली। बेटे को जब शादी के बारे में जानकारी मिली तो उन लोगों ने विरोध शुरू कर दिया। वहीं, समाज से बुजुर्ग के फैसले को अभी विचाराधीन रखा है। मगर बेटे पिता के इस फैसले को स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं है। रात में बेटों ने गाली गलौज करते हुए बिजली पानी का कनेक्शन बंद कर दिया है। गाली गलौज और मारपीट पर उतारू बेटे के डर से बुजुर्ग दंपति ने घर भागकर किसी तरह अपनी जान बचाई और कांकेर पुलिस से मदद की गुहार लगाई है। अब आने वाला वक्त ही बताएगा कि बुजुर्ग के बेटे इस रिश्ते को स्वीकारते हैं या नहीं या फिर दोनों की जिंदगी कष्ट में ही गुजरेगी।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close