kanpur

चकेरी क्षेत्र में फट्टेबाज दलालों से प्रताड़ित मीट दुकान संचालक

चकेरी क्षेत्र में फट्टेबाज दलालों से प्रताड़ित मीट दुकान संचालक

कानपुर:चकेरी क्षेत्र में फट्टेबाज दलालों से प्रताड़ित मीट दुकान संचालक।पूरा मामला चकेरी के चौकी शिवगोदावरी इलाके के मोतीनगर का है। जहा मीट दुकान संचालक मीट बेचने के लिए मीट अपनी दुकान पर लाया। तभी अचानक मीट की दुकान में कुछ फट्टेबाज़ दलाल पहुँच गए। और कोरोनाकाल का हवाला देते हुए। दुकान संचाकल से अभद्रपूर्ण व्यवहार करने लगे। वही मीट दुकान संचालक ने फट्टेबाज दलालों पर आरोप लगाते हुए बताया कि यह लोग मेरी दुकान में ज़बरन घुस कर वीडियो बनाने लगे। और रुपयों की मांग करने लगे।

मेरे द्वारा रुपये देने से मना करने पर वीडियो वायरल करने की धमकियां देने लगे।यह देख भीड़ इकट्ठा होने लगी तभी क्षेत्रीय लोगो को आता देख वसूली करने आए सभी भाग निकले इलाकाई लोगो ने पुलिस को सूचना किया पुलिस मौके पर आ गई।और चौकी में मेरे द्वारा मीट का बिल दिखाया गया।तो वही दूसरी ओर फट्टेबाज दलालों ने 150 किलो मीट के बिल व 400 किलो अवैध मांस होने की बात कही थी।मिली जानकारी के अनुसार यह फट्टेबाज मजबूर दुकानदारों को अपना निशाना बनाते है जब की पुलिस द्वारा जांच में मीट दुकान संचालक सही पाया।फट्टेबाज दलालों के इस कारनामे से क्षेत्रीय दुकानदारों में काफी आक्रोश है।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close