रसूलाबाद विकास खंड क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत गंभीरा में इस बार उलटफेर देखा गया
रसूलाबाद विकास खंड क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत गंभीरा में इस बार उलटफेर देखा गया

कानपुर:रसूलाबाद विकास खंड क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत गंभीरा में इस बार उलटफेर देखा गया। रसूलाबाद विकास खंड क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत गंभीरा में इस बार उलटफेर देखा गया। जहां पर निवर्तमान ग्राम प्रधान ने अपने प्रत्याशी श्यामलाल कोरी को मैदान में उतारा तो वही हरिश्चंद्र दिवाकर ने उसे 125 मतों से करारी शिकस्त दी। ग्राम प्रधान निर्वाचित होने के बाद ही ग्राम पंचायत में विकास कार्यों सहित जनता के हित में कार्य करने के लिए आतुर हैं। सबसे पहले उन्होंने गंभीरा में स्थित पशु आश्रय स्थल का जायजा लिया। वहां पहुंच कर उन्होंने पशुओं के लिए रखे भूसे,पानी व साफ सफाई की व्यवस्था को देखा।
पशु आश्रय स्थल के हौज में कम पानी होने पर नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान हरिश्चंद्र ने नाराजगी प्रकट की और देखरेख करने वालों को सख्त हिदायत दी कि भीषण गर्मी है। पानी की किसी भी दशा में किल्लत न होने दें और पशुओं की अच्छे से देखभाल करें। किसी प्रकार की कोई समस्या हो तो मुझे अवगत कराएं।वहीं पत्रकारों से वार्ता में उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत में बिना किसी भेदभाव के विकास कार्य कराए जाएंगे। शासन से आने वाली योजनाओं का लाभ हर पात्र परिवार को प्राथमिकता से मिलेगा। साथ ही ग्राम पंचायत वासियों का उन्होंने आभार भी प्रकट किया।