उत्तरप्रदेश

अब यूपी के स्कूलों में पढ़ाई के साथ-साथ बार-बालाओं का डांस और शराब भी मिल रही है?

तो डीजे पर बार-बालाओं का डांस और अंदर शराब पार्टी...फतेहपुर की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं तो बवाल मच गया...क्योंकि ये सब कुछ कहीं और नहीं बल्कि सरकारी स्कूल में हो रहा है...ये मामला जिले के किशनपुर क्षेत्र के इटौली गांव का है...दरअसल स्कूल में एक बारात ठहरी हुई थी...इस दौरान बारातियों के मनोरंजन के लिए बार-बालों के डांस का इंतजाम हुआ..

तो डीजे पर बार-बालाओं का डांस और अंदर शराब पार्टी…फतेहपुर की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं तो बवाल मच गया…क्योंकि ये सब कुछ कहीं और नहीं बल्कि सरकारी स्कूल में हो रहा है…ये मामला जिले के किशनपुर क्षेत्र के इटौली गांव का है…दरअसल स्कूल में एक बारात ठहरी हुई थी…इस दौरान बारातियों के मनोरंजन के लिए बार-बालों के डांस का इंतजाम हुआ…वहीं बारातियों ने स्कूल के अंदर दारू पार्टी की…पहले ये तस्लीर देखिए…स्कूल के ग्राउंड में बाकायदा टेंट लगाया गया है…डीजे बज रहा है और बार-बालाओं के ठुमकों पर सभी झूम रहे हैं…

अब जरा ये तस्वीर देखिए स्कूल में क्लास रूम के अंदर शराब पार्टी चल रही है…बाकायदा चखने का भी इंतजाम किया गया है…जिस क्लास में बच्चों की किताबें खुलनी थी उसी क्लास में शराब की बोतलें खुल रही हैं…शराब पार्टी करने वाले लोगों के बीच स्टेज पर डांस करने वाली लड़कियां भी मौजूद हैं…वहीं जरा दीवार को भी ध्यान से देख लीजिए…बच्चों के पढ़ने का चार्ट लगा है…टेबिल का भी चार्ट लगा है…लेकिन क्लास में कुछ और ही कांड हो रहा है…गांव के लोगों को जैसे ही इसका पता चला तो लोगों में गुस्सा भर गया…लोगों ने वहां पहुंचकर जमकर हंगामा किया…हंगामा इतना बढ़ गया की बात पुलिस तक जा पहुंची…वहीं मौके पर जब पुलिस पहुंची तो मामले को शांत करवाया…हालांकि पुलिस के मुताबिक इस मामले में कोई शिकायत नहीं मिली है…अगर शिकायत मिलती है तो बाकायदा कार्रवाई भी की जाएगी…जब इस मामले में शिक्षा विभाग के अधिकारियों से बातचीत करने की कोशिश की गई तो उन्होंने कुछ भी जवाब देने से इनकार कर दिया…वहीं इस वीडियो के वायरल होने के बाद तमाम सवाल खड़े हो रहे हैं…बड़ा सवाल ये कि आखिर स्कूल के अंदर इस तरह की पार्टी की इजाजत किसने दी और क्यों दी और कैसे दी गई ? सरकारी स्कूल प्रशासन की तरफ से कुछ क्यों नहीं कहा जा रहा है…और बीएसए बेसिक शिक्षा अधिकारी साहब वो कहां हैं ? कुछ जवाब क्यों नहीं दे रहे ? कोई सफाई क्यों नहीं आ रही है ? तमाम सवाल और सवालों का जवाब मिलना जरूरी है…

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close