bollywoodentertainment

एकता कपूर का छलका दर्द बॉलीवुड में महिला निर्माताओं की स्थिति पर कहा हमें कोई प्रोड्यूसर मानता ही नहीं था

एकता कपूर का छलका दर्द बॉलीवुड में महिला निर्माताओं की स्थिति पर कहा हमें कोई प्रोड्यूसर मानता ही नहीं था

एकता कपूर का छलका दर्द बॉलीवुड में महिला निर्माताओं की स्थिति पर
कहा हमें कोई प्रोड्यूसर मानता ही नहीं था

करीना कपूर ख़ान ने 10 अगस्त को एलान किया था कि वो फ़िल्म निर्माण में उतर रही हैं।
करीना एकता कपूर के साथ मिलकर फ़िल्म का निर्माण कर रही हैं,
जिसमें वो मुख्य भूमिका भी निभाएंगी।एकता कपूर ने इंस्टाग्राम पर एक नोट लिखा,
जिसमें उन्होंने कहा था- ”अपनी अगली फ़िल्म के लिए करीना कपूर ख़ान को निर्माता के
तौर पर जोड़ना बहुत ख़ुशी और गर्व की बात है। एकता ने आगे लिखा- मैं हमेशा से यह
मानती रही हूं कि बिज़नेस और फ़िल्म की सफलता में महिलाओं की बराबर की भागीदारी होती है।

महिलाओं की अगुवाई में बड़ी फ़िल्में बनती हैं तो उन्हें पुरुष साथियों की तरह मुनाफ़े में हिस्सा मिलना चाहिए।
28 साल पहले, जब मैंने अपनी मां (शोभा कपूर) के साथ प्रोडक्शन हाउस (बालाजी टेलीफ़िल्म्स) शुरू किया था,
सब यही सोचते थे कि मेरे डैड निर्माता हैं और हम उनके लिए काम करते हैं।एकता आगे लिखती हैं-
हम लोगों को समझाने की कोशिश करते थे कि वो हमारे लिए एक सपोर्ट सिस्टम हैं। असल में हम निर्माता हैं।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close