kanpur
थाना हरबंश मोहाल पुलिस ने पेश की मानवता की मिसाल गरीब असहाय लोगो को बाँटा भोजन
थाना हरबंश मोहाल पुलिस ने पेश की मानवता की मिसाल गरीब असहाय लोगो को बाँटा भोजन

कानपुर:थाना हरबंश मोहाल पुलिस ने पेश की मानवता की मिसाल गरीब असहाय लोगो को बाँटा भोजन।कोरोना संक्रमण को तेजी से फैलता देख उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कुछ दिनों के लॉक डाउन के आदेश जारी किए थे । जिसमें ठेले ठिलिया तथा मजदूरों का काम पूरी तरह ठप्प पड़ गया है ।यहां तक कही कहि तो गरीब मजदूरों को एक वक्त का भोजन तक नही मिल पा रहा उसी को देखते हुए थाना हरबंश मोहाल पुलिस द्वारा गरीब भूखे मजदूरों को खाना वितरित किया गया । थाना हरबंश मोहाल पुलिस द्वारा सोशल डिस्टेंस के नियमों को ध्यान में रख कर गरीब मजदुरो को खाने के पैकेट मुवैया कराया गया ।




