क्षतिग्रस्त रेल वैगन हटते ही अवरुद्ध रेल मार्ग हुआ चालू
क्षतिग्रस्त रेल वैगन हटते ही अवरुद्ध रेल मार्ग हुआ चालू

कानपुर:क्षतिग्रस्त रेल वैगन हटते ही अवरुद्ध रेल मार्ग हुआ चालू।बीते 28 अप्रैल को कानपुर से फर्रुखाबाद की ओर जा रही मालगाड़ी ट्रेन के 2 वैगन व गार्ड ब्रेक यान पटरी से बिल्हौर के ककवन रोड क्रॉसिंग नंबर 64 पर उतर गए थे, जो पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए थे। वहीं एक वैगन बिल्हौर रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म पर पटरी से उतर गया था। जिसके उपरांत रेलवे की टीम के द्वारा गार्ड ब्रेक यान एवं प्लेटफार्म पर मौजूद एक वैगन को उसके बाद हटवा दिया गया था। लेकिन ककवन रोड क्रॉसिंग नंबर 64 के निकट दो डैमेज वैगन लाइन नंबर 1 पर तब से पड़े हुए थे।
उसी को लेकर दिनांक 7 मई 2021 को लाइन नंबर 1 पर व क्रॉसिंग नंबर 64 (ककवन रोड क्रॉसिंग) के निकट पड़े 2 एक्सीडेंटल डैमेज वैगन को हटाने के लिए शुक्रवार सायं 6:30 से रात्रि 2:30 बजे तक रेल मार्ग अवरुद्ध कर दिया गया। इस मौके पर फर्रुखाबाद कानपुर अनवरगंज पैसेंजर ट्रेन संख्या 05344 जो बिल्हौर से प्रातः 8:00 बजे कानपुर अनवरगंज जाती है एवं ट्रेन संख्या 05343 जो रात्रि 8:28 पर कानपुर अनवरगंज से बिल्हौर आतीं है, उपरोक्त दोनों ट्रेनें निरस्त भी की गई।शुक्रवार शाम से सीनियर डीएमई नवीन कुमार सिंह, सीनियर डीईईटीआरडी इज्जत नगर सत्येंद्र कुमार सिंह, एडीईई अनुराग सिंह, एडीईईपीआरडी फर्रुखाबाद परशुराम, एईएन फर्रुखाबाद लोकेश कुमार सिंह, बिल्हौर रेल अधीक्षक राम सजीवन आदि की उपस्थिति में कासगंज से पहुंची एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन व लगभग एक सैकड़ा रेलवे कर्मचारियों के द्वारा डैमेज वैगन को हटाने का कार्य शुरू की किया गया।
रात्रि लगभग 3:0 बजे तक इलेक्ट्रिक टीम के द्वारा 25000 हाई वोल्टेज इलेक्ट्रिक लाइन को व्यवस्थित भी किया गया और रात्रि 3:30 बजे से ट्रेनों के आवागमन हेतु रेलवे ट्रैक को चालू भी कर लिया गया।