
देवरिया:देवरिया जनपद में बीमारी का कहर।उतरप्रदेश का देवरिया जनपद ,जहाँ रुद्रपुर तहसील क्षेत्र के बैदा गाव में रहस्मय बीमारी ने कहर बरपा रखा है गाव में डर का माहौल है और गाव में सन्नाटा पसरा हुआ है ।गाँव के लोगो का कहना है कि बिगत एक हफ्ते में गाव के 12 लोगो की मौत हो गई है और मौत का कारण लोगो के अंदर आक्सीजन की कमी है दो दिन ब्यक्ति बीमार पड़ रहे है उसके बाद उनको सास लेने में दिक्कत हो रही है और उनकी मौत हो जा रही है ।
इस रहस्मय बीमारी पर जब मीडिया की टीम ने गाँव के ग्राम प्रधान से बात की तो उनका कहना था कि एक हफ्ते में 12 ब्यक्तियों की मौत हो चुकी है हमने संबंधित अधिकारियों को सूचना दी तो स्वास्थ बिभाग की टीम आई और महज खाना पूर्ति कर वापस चली गई ।इस पूरे मामले पर जब हमने सीएमओ से संपर्क करने की कोसिस की तो उनका मोबाइल किसी और ने रिसीव किया और कहा कि मामले की जानकारी तो है आप रुदपुर के प्रभारी से बात करिए ।