kanpur

पुजारी की मिलीभगत से भूमाफियाओं द्वारा किया जा रहा कब्जा

पुजारी की मिलीभगत से भूमाफियाओं द्वारा किया जा रहा कब्जा

कानपुर:पुजारी की मिलीभगत से भूमाफियाओं द्वारा किया जा रहा कब्जा।चकेरी थाना क्षेत्र चौकी शिवगोदावरी इलाके के ओमपुरवा स्थित शिव पार्क के सामने शिव बाबा मंदिर प्रांगण में अवैध तरह से मंदिर के पुजारी व उसके दबंग भूमाफिया साथियों की मिलीभगत से दबंगई के बल पर निर्माण कार्य करवाया जा रहा है पीड़ित सचिन जायसवाल ने बताया कि जिस भूमि पर मंदिर का निर्माण हो रहा है।उक्त भूमि विवादित है जिसका वाद 2015 से माननीय न्यायालय में एस.के. जायसवाल बनाम नगर निगम से अभी तक विचाराधीन है।

उक्त भूमि पर प्रार्थी के पिता जी द्वारा कई वर्ष पहले शिव बाबा मंदिर का निर्माण करवाया गया था।इसी मंदिर की आड़ लेकर भूमि पर कब्जा करने की नीयत से मंदिर का क्षेत्रफल बढ़ाया जा रहा है,,
प्रार्थी सचिन जायसवाल ने पूरे प्रकरण की लिखित सूचना चौकी शिवगोदावरी पुलिस को दी। मौके पर पहुँची पुलिस ने मंदिर प्रांगण में हो रहे निर्माण कार्य को रुकवाया ।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close