
महराजगंज:महराजगंज जिले में आज मौसम ने ली करवट।महराजगंज जिले में आज मौसम ने करवट लेते हुए तेज आंधी तूफान के साथ मूसलाधार बारिश शुरू हो गई, वहीँ थोड़ी देर बाद ओलावृष्टि भी होने लगी । बारिश होने से जहां एक तरफ लोगों को गर्मी में मिली राहत तो वही ओलावृष्टि होने से किसानों के सब्जी के फसल की भारी क्षति हुई है ।मौसम विभाग ने यूपी में बारिश होने की आशंका जताई थी। वहीँ आज महराजगंज जिले में तेज आंधी के साथ बारिश और ओले पड़ने से मेंथा की खेती करने वालों को नुकसान उठाना पड़ा तो सब्जी के किसानों को भी ओला पड़ने से काफी नुकसान उठाना पड़ा ।
हम आपको बता दें एक तरफ सब्जी के जो किसान हैं वह लॉकडाउन के दौरान विक्री से काफी परेशान हैं वही आज ओला बिष्ट होने से उनके सब्जी के फसल को काफी नुकसान हुआ है लोगों को गर्मी से तो राहत मिली लेकिन किसानों के लिए यह बारिश और ओलावृष्टि काफी नुकसान करके गया ।

