Amethi

बिना प्रोटोकॉल के ही अपनो के बीच पहुंची केंद्रीय मँत्री ईसमृति ईरानी ।

बिना प्रोटोकॉल के ही अपनो के बीच पहुंची केंद्रीय मँत्री ईसमृति ईरानी ।

अमेठी:बिना प्रोटोकॉल के ही अपनो के बीच पहुंची केंद्रीय मँत्री ईसमृति ईरानी ।बिना प्रोटोकॉल के ही अपनो के बीच पहुंची केंद्रीय मँत्री ईसमृति ईरानी ।सलोन विधायक दल बहादुर कोरी के निधन घर उनके चर पहुंचकर शोकाकुल परिवार को बँधाया ढाँढस ।अमेठी मे डीएम और सीएमओ से मिलकर कोविड नियंत्रण की ली जानकारी ।स्मृति की पहल पर दिए पांच ऑक्सीजन कांसंट्रेटर, वितरित करेंगे 50 हजार मास्क
केंद्रीय वस्त्र व महिला एवं बाल विकास मंत्री व सांसद स्मृति इरानी की पहल पर उत्थान सेवा संस्थान ने जिले के लोगों के उपयोग के लिए पांच ऑक्सीजन कांसंट्रेटर जिलाधिकारी की मौजूदगी में सीएमओ को दिया।

केंद्रीय मँत्री जिलाधिकारी अरुण कुमार के कैंप कार्यालय में सीएमओ डॉ. आशुतोष कुमार दुबे को उत्थान सेवा संस्थान की ओर से राजमन पांडेय ने पांच ऑक्सीजन कांसेट्रेटर प्रदान किया। केंद्रीय मंत्री व अमेठी सांसद स्मृति ईरानी के प्रतिनिधि विजय गुप्ता ने बताया कि केंद्रीय मँत्री कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लगातार काम कर रही हैं। अपनी अमेठी के लोगों की जरुरतों को ध्यान में रखते हुए चार ऑक्सीजन प्लांट जिले में जल्द ही स्थापित होंगे ।प्रक्रिया तेजी से गतिशील है।कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सांसद के निर्देश पर उत्थान सेवा संस्थान 50 हजार जरुरतमंदों को मास्क वितरित करेंगी।केंद्रीय मंत्री एवं अमेठी सांसद स्मृति इरानी ने भाजपा से सलोन दिवँगत विधायक स्व० दल बहादुर कोरी के घर पर पहुँचकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की एवं परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close