Sitapur
सिधौली में प्रधान प्रत्याशियों के निधन के उपरांत स्थगित हुए चुनाव को प्रशासन द्वारा दोबारा कराया जायेगा
सिधौली में प्रधान प्रत्याशियों के निधन के उपरांत स्थगित हुए चुनाव को प्रशासन द्वारा दोबारा कराया जायेगा

सीतापुर:सिधौली में प्रधान प्रत्याशियों के निधन के उपरांत स्थगित हुए चुनाव को प्रशासन द्वारा दोबारा कराया जायेगा।सिधौली(सीतापुर)।खण्ड विकास क्षेत्र की तीन ग्रामसभाओं उनई, छावन व बाड़ी में प्रधान प्रत्याशियों के निधन के उपरांत स्थगित हुए चुनाव को प्रशासन द्वारा कराया जाना है।जिसमें ग्राम पंचायत उनई अनारक्षित है। इस ग्राम पंचायत में कुल दस प्रत्याशी चुनाव मैदान में है। ग्राम पंचायत में कुल 1900 मतदाता है।ग्राम पंचायत छावन अनुसूचित जाति महिला के लिये आरक्षित है। इस पंचायत में सात महिलाएं चुनाव मैदान में है। ग्राम पंचायत में कुल 1863 मतदाता है। बाड़ी ग्रामसभा पिछड़ी जाति के लिए आरक्षित है।जिसमें 7 प्रत्याशी प्रधान पद पर अपना भाग्य आजमाएंगे।बाड़ी के 8039 मतदाता प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे।




