झींझक कस्बे में बीजेपी मंडल अध्यक्ष की दबंगई का मामला आया सामने
झींझक कस्बे में बीजेपी मंडल अध्यक्ष की दबंगई का मामला आया सामने

कानपुर देहात :झींझक कस्बे में बीजेपी मंडल अध्यक्ष की दबंगई का मामला आया सामने झींझक कस्बे में बीजेपी मंडल अध्यक्ष की दबंगई का मामला सामने आया है। मंडल अध्यक्ष की दबंगई का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैै। दरअसल बीजेपी मंडल अध्यक्ष सतपाल ने गांव के धीरेंद्र व उसके परिवार को सरेराह पीटा, यह पूरा विवाद महज 1500 रुपए को लेकर शुरू हुआ था। तस्वीरें यह बताने के लिए काफी है कि मंडल अध्यक्ष सतपाल को कानून का डर कितना है।
सतपाल के एक रिश्तेदार ने साइकिल खरीदी थी जिसके लिए धीरेंद्र को 1500 रुपए देने थे जब धीरेंद्र सेे पैसे मांगे तो मंडल अध्यक्ष अपने साथियों के साथ हाथों में लाठी-डंडे लेकर आया और धीरेंद्र पर हमला कर दिया इस दौरान बीच-बचाव करने आई धीरेंद्र की पत्नी और बेटी को भी बेरहमी से पीटा गया। इस मामले में हैरत की बात यह है कि मंगलपुुर कोतवाली पुलिस ने मंडल अध्यक्ष के दबाव में पीड़ित पक्ष पर ही पुलिसिया कार्रवाई कर दी। इसके बाद अब दबंगई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जिसके बाद पुलिस कप्तान ने मामले का संज्ञान लेते हुए तत्काल मंडल अध्यक्ष व उसके साथियों पर मुकदमा दर्ज करने के आदेश दे दिए।




