Breaking News

समाजसेवी अमन गुप्ता से एसडीएम बोलें की सेनेटाइज करने की आपको कोई जरूरत नहीं

समाजसेवी अमन गुप्ता से एसडीएम बोलें की सेनेटाइज करने की आपको कोई जरूरत नहीं

शिवपुरी:समाजसेवी अमन गुप्ता से एसडीएम बोलें की सेनेटाइज करने की आपको कोई जरूरत नहीं।खबर शिवपुरी के माधव चौक चौराहे की हैं जहाँ समाजसेवी कई दिनों से शहर के कई हिस्सों को सेनेटाइज कर रहे थे ,जहां से भी समाजसेवी अमन गुप्ता को फ़ोन आते वहां वो सेनेटाइज करने पहुँच जाते ,इसी के चलते बीते रोज शाम को समाजसेवी अमन गुप्ता कमलागंज में सेनेटाइज करके अपने ट्रैक्टर के साथ कार से लौट रहे थे।

तभी चौराहे पर एसडीएम साहब ने उन्हें रोका और पूछा कहा से आ रहे तो समाजसेवी अमन गुप्ता बोलें की सेनेटाइज करके ,तो साहब उनसे बोलें की आपको कोई जरूरत नहीं हैं। सेनेटाइज करने की ये काम हमारा है आपको करने की कोई जरूरत नहीं है। इस तरह का व्यवहार एसडीएम का व्यवहार कहा तक उचित हैं ऐसे कोरोना काल मे समाजसेवीयों का मनोवल तोड़ना कहा तक उचित है।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close