पिछौरा ग्राम पँचायत में कड़कड़ाती धूप में मतदाताओं में दिखा मतदान को लेकर जोश
पिछौरा ग्राम पँचायत में कड़कड़ाती धूप में मतदाताओं में दिखा मतदान को लेकर जोश

अमेठी:पिछौरा ग्राम पँचायत में कड़कड़ाती धूप में मतदाताओं में दिखा मतदान को लेकर जोश।अमेठी जिले के विकास खण्ड के पिछौरा ग्राम सभा में दोपहर तक वोट काफी पड़ चुका था। जिसमे महिला वोटरों की संख्या काफी रही। मतदाता चिलचिलाती धूप में अपने बारी का इंतज़ार करते दिखे। पिछौरा ग्राम सभा के प्रत्याशी की चुनाव दरम्यान मृत्यु हो जाने से वहां का चुनाव रद्द हो गया था। जिससे 9 मई को चुनाव होना सुनिश्चित हुआ। प्राथमिक पाठशाला पिछौरा मतदेय स्थल संख्या 92 पर सुबह वोट पड़ना चालू हो गया।
जिसमें 9 बजे तक 67 पुरुष, 65 महिला कुल 132 वोट 15.5 प्रतिशत वोट, 11 बजे 114 पुरुष, 136 महिला, कुल मत 250, 29.4 प्रतिशत मत, 1 बजे 194 पुरुष 213 महिला, कुल मत 407, 47.9 प्रतिशत मत पड चुका था। मतदान स्थल पर शांति व्यस्था कायम रखने के लिये प्रशिक्षु सी ओ रवि प्रताप सिंह, एस मुंशीगंज रवींद्र सिंह, उपनिरीक्षक एस बी यादव आदि सहित काफी संख्या में पीएससी फोर्स मौजूद रही ।