Breaking News

कवरेज करने गए पत्रकार पर हुआ जानलेवा हमला

कवरेज करने गए पत्रकार पर हुआ जानलेवा हमला

महराजगंज:कवरेज करने गए पत्रकार पर हुआ जानलेवा हमला।जहाँ उत्तर प्रदेश सरकार कोविड के गाइड लाइन का पालन करा रही तो वही पर चंद व्यापारी सरकार की नियमो की जमकर धज्जियां उड़ा रहे, ऐसे में गाइडलाइंन का कितना पालन हो रहा है उस चीज़ को कवरेज करने गए पत्रकार पर जानलेवा हमला किया गया , ताजा मामला यूपी के महराजगंज सिसवा कस्बे के मेन मार्केट का है जो रविवार को कवरेज करने गए अमर उजाला के पत्रकार मनोज जायसवाल पर लगभग डेढ़ दर्जन की संख्या में व्यापारियों ने जान से मारने की धमकी देते हुए हमला बोल कर दिया। जिसमें मनोज गंभीर रूप से चोटिल हो गए।

स्थानीय पत्रकार मनोज जायसवाल को सूचना मिली कि सिसवा कस्बे के मेन मार्केट में कुछ कपड़े के दुकानदार लॉकडाउन में कोविड प्रोटोकॉल का उलंघन कर रहे हैं। ऐसे व्यापारी अपनी दुकान के पीछे के दरवाजे से 25 से 30 की संख्या में ग्राहक घुसाकर दुकान का मेन शटर बंदकर दुकानदारी कर रहे हैं। और कोविड प्रोटोकॉल का जमकर उलंघन कर रहे हैं। इस सूचना पर रविवार को करीब 8 बजे जब मनोज कवरेज करने पहुंचे तो अधिकांश दुकानें खुली हुई मिलीं। उन्होंने जब अपने मोबाइल से फोटो लेने का प्रयास किया तो लगभग डेढ़ दर्जन की संख्या में व्यापारियों ने मनोज के ऊपर जान से मारने की धमकी देते हुए हमला बोल दिया। मौके पर सैकड़ों की भीड़ इकट्ठी हो गई।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close