
कानपुर:शहर वासियों ने लॉक डाउन का बना रखा है तमाशा।कोरोना के चलते 30 अप्रैल को लागू किए गए, लॉक डाउन की अवधि को लगातार बढ़ाया जा रहा है। बावजूद इसके कानपुर में शहर वासियों ने लॉक डाउन का तमाशा बना रखा है। सड़कों पर रोज की तरह लोगों की भीड़ भाड़ में जा रही है। दो पहिया से लेकर चार पहिया वाहन सड़कों पर दौड़ रहे हैं। तो वही दूसरी तरफ शहर की पौष मार्केट कही जाने वाली नवीन मार्केट में दुकानदार चोरी चुपके क्रय विक्रय का खेल कर रहे हैं।
इस लुका छुपी के खेल में आज ग्राहकों को लुभाने के चक्कर में 2 दुकानदार आपस में भिड़ गए। देखते ही देखते कहासुनी इतनी बढ़ गई कि, दोनों एक दूसरे की जान के दुश्मन बन गए।और फिर दोनों लोगों में मारपीट होने लगी। जिसमे एक दुकानदार गंभीर रूप से घायल भी हो गया। इस सब मे सबसे चौका देने वाली बात यह है कि, जहां पर ये पौष मार्केट बनी है। वहीं पर सद्भावना पुलिस चौकी भी बनी हुई है। लेकिन अफसोस इस बार भी पुलिस को किसी भी तरह की कोई भनक नहीं लगी। जबकि यहां पर सैकड़ों की संख्या में ग्राहक खरीदारी कर रहे हैं। तो वहीं दर्जनों दुकानें भी खुली हुई है।