
कानपुर:कानपुर में लॉक डाउन में पकड़ी गयी शराब।कानपुर में अभी लॉक डाउन के बीच शराब की दुकानें न खुलने शहर में शराब पीने वालों को शराब माफिया लगे ब्लैक मार्केटिंग करने में इसी क्रम में कल रात नौबस्ता थाना क्षेत्र में के अंतर्गत व्हाइट स्कर्पिओ को पुलिस ने जाते हुए देख रोकने का प्रयास किया तो स्कर्पिओ चालक भागने लगा पुलिस ने भी पीछा किया। कार चालक मौके से फरार हुआ और गाड़ी से पुलिस ने लगभग 72 हाफ मैकड़ावल न0 1 72 सिग्नेचर के हाफ आर सी 96 क्वाटर 8पी एम 96 क्वाटर स्कर्पिओ से बरामद किये पुलिस द्वारा अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की जा रही है।



