ओमप्रकाश राजभर के एनडीए में शामिल होने पर शिवपाल बोले – अभी कुछ दिन पहले मायावती ….

ओमप्रकाश राजभर ने एनडीए में शमिल होने का ऐलान कर दिया है। भाजपा का दावा है कि इससे भाजपा के यूपी में मिशन 80 के लक्ष्य को पूरा करने में मदद मिलेगी। राजभर ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि यूपी में अब विपक्ष खत्म हो चुका है।
वही इसी बीच सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने राजभर पर तंज कसते हुए कहा कि अभी कुछ दिन पहले वो मायावती को प्रधानमंत्री बना रहे थे। कोई स्थाई ठिकाना नहीं है। वो कब कहां चले जाएं, उनका कोई भरोसा नहीं है। भविष्य में जहुराबाद से भी उनकी जमानत जब्त होगी। जहां से लड़ेंगे वहीं से हारेंगे। एक बड़बोले नेता कह रहे थे कि सपा समाप्त हो गई है लेकिन वह कौशांबी में हमसे चुनाव हार गए।
वही रविवार को ओमप्रकाश राजभर एनडीए में शामिल होने का एलान किया और कहा कि यूपी में हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चुनाव लड़ेंगे। सामाजिक न्याय देश की रक्षा- सुरक्षा, सुशासन, वंचितों, शोषितों, पिछड़ों, दलितों, महिलाओं, किसानों, नौजवानों और हर कमजोर वर्ग को सशक्त बनाने के लिए काम करेंगे।