kanpur
इटावा की लायन सफारी में एक मादा शेर के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद कानपुर प्राणी उद्यान के अधिकारी हुए सतर्क
इटावा की लायन सफारी में एक मादा शेर के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद कानपुर प्राणी उद्यान के अधिकारी हुए सतर्क

कानपुर:इटावा की लायन सफारी में एक मादा शेर के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद कानपुर प्राणी उद्यान के अधिकारी हुए सतर्क।सहायक वन संरक्षक एके सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि कानपुर प्राणी उद्यान में मुख्य द्वार पर ही स्टाफ की थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है।वहीं कानपुर प्राणी उद्यान में अभी तक 10 ऐसे स्टाफ के आने-जाने पर रोक लगाई गई जिनकी थर्मल स्क्रीनिंग में तापमान 98 से अधिक निकला। उन्होंने बताया कि शेरों के साथ साथ ऐसे सभी बड़े जानवर जो मांसाहारी है उनका विशेष रुप से ध्यान रखा जा रहा है। और जानवरों के पास जाने वाले स्टाफ पीपीई किट में और कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए ही जानवरों के पास जा रहे हैं।फिलहाल कानपुर प्राणी उद्यान में सभी जानवर पूरी तरह से सुरक्षित हैं।