Breaking News

नजीराबाद थाने में तैनात मुंशी मोहित श्रीवास्तव अपनी ड्यूटी के समय थाने में बैठकर कर रहे हैं, मदिरा का सेवन

नजीराबाद थाने में तैनात मुंशी मोहित श्रीवास्तव अपनी ड्यूटी के समय थाने में बैठकर कर रहे हैं, मदिरा का सेवन

कानपुर:नजीराबाद थाने में तैनात मुंशी मोहित श्रीवास्तव अपनी ड्यूटी के समय थाने में बैठकर कर रहे हैं, मदिरा का सेवन। एसीपी नजीराबाद की नाक के नीचे नजीराबाद थाने में तैनात हेड मुंशी मोहित श्रीवास्तव अपनी ड्यूटी के समय थाने में बैठकर मदिरा का सेवन कर रहे है।जहां एक तरफ सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ के आदेशानुसार लॉकडाउन की अवधि में शराब बिक्री पर रोक लगाई गई है।वहीं दूसरी तरफ थाना नजीराबाद में खुलेआम मुंशी पी रहे हैं मदिरा। जब पुलिस प्रशासन की ऐसी नाकामी देखने को मिलेगी।तो आम जनता की तो बात ही छोड़ दीजिए।रक्षक ही बन बैठे हैं भक्षक। जहां एक तरफ पुलिस प्रशासन जनता की सेवा में लगा हुआ है वही उनके कुछ पुलिसकर्मी ऐसी शर्मसार घटना को अंजाम दे रहे हैं।

इससे पुलिस की छवि भी जनता के प्रति धूमिल होती दिखाई दे रही है। क्या नजीराबाद थाना प्रभारी को नहीं है इसकी भनक।आखिर उनके ही थाने में मुंशी मोहित श्रीवास्तव अपनी ड्यूटी के समय मदिरा का सेवन कर रहे हैं। आपको बताते चलें कि नजीराबाद थाने में तैनात मालखाना इंचार्ज राजेंद्र सिंह अवैध रूप से बिकवा रहे हैं, मदिरा। उच्चाधिकारियों के द्वारा पकड़ी गई मदिरा को अवैध रूप से दोगुने दामों पर बेच रहे हैं,मालखाना इंचार्ज। नजीराबाद थाने में तैनात पुलिसकर्मी मोहित श्रीवास्तव तथा जितेंद्र सिंह कर रहे है खाकी को शर्मसार।अब ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यह खड़ा होता है, कि अगर पुलिस प्रशासन इतनी घोर लापरवाही करेगा तो कैसे काम चलेगा। अब देखने वाली बात है कि क्या उच्चाधिकारी मुंशी मोहित श्रीवास्तव तथा जितेंद्र सिंह के प्रति कोई कार्यवाही करते हैं या मामले को रफा-दफा कर देते हैं।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close