Breaking News

चिराग तले अँधेरा कोतवाली के सामने होटल में उड़ती रही प्रोटोकॉल की धज्जियां

चिराग तले अँधेरा कोतवाली के सामने होटल में उड़ती रही प्रोटोकॉल की धज्जियां

जगतपुर:चिराग तले अँधेरा कोतवाली के सामने होटल में उड़ती रही प्रोटोकॉल की धज्जियां।इस समय जहां एक तरफ पूरा देश कोरोना का कहर झेल रहा है जिसको देखते हुए लगातार उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा लॉक डाउन को बढ़ाया जा रहा है। ऐसे में भी कुछ जगह पर लोगो के द्वारा बड़ी लापरवाही देखने को मिल रही है। जगतपुर कोतवाली के सामने आने वाले होटल में साफ साफ प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ाई गई।

लॉक डाउन के दौरान भी होटल में सारी सेवायें उपलब्ध होती नजर आई गौर करने वाली बात तो ये है की कोतवाली के सामने होने पर भी होटल मालिक के द्वारा लॉक डाउन के दौरान ऐसी हिम्मत दिखाना ये साबित करता है की जगतपुर पुलिस की मिलीभगत से ही होटल मालिक द्वारा होटल संचालित करने जैसी जुर्रत की गई।क्योकि सारा दिन चौराहे पर गस्त करने वाली जगतपुर पुलिस को क्य जायसवाल होटल के खुलने की भनक नहीं हुई। और यदि पुलिस प्रशासन को इस बात की भनक थी तो आखिर होटल मालिक को चेतावनी क्यों नहीं दी गई ये बड़ा सवाल है।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close