BIHARBijnorBILLAUHAREtawahHamirpurhandiyaHardoiHathras (Mahamaya Nagar)healthINTERNATIONALLalitpurlifestyeMaharajganjMahobaMainpurimallihabadMathuraMauउत्तरप्रदेश

सिर पर सेहरा सजाने की उम्मीद मन में संजोए रखकर एक युवक ने फांसी लगा ली

सिर पर सेहरा सजाने की उम्मीद मन में संजोए रखकर एक युवक ने फांसी लगा ली

हमीरपुर:सिर पर सेहरा सजाने की उम्मीद मन में संजोए रखकर एक युवक ने फांसी लगा ली

मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जरिया गांव निवासी सुग्रीव का बड़े पुत्र देवेंद्र खंगार की बारात मौदहा
थाना क्षेत्र के सिजनौरा गांव मे आगामी 6 जुलाई को जानी थी। घर में
शादी की तैयारियां रिश्तेदारों की चहल-पहल और परिजनों में हंसी खुशी का माहौल था लेकिन अज्ञात कारणों के चलते शनिवार को उसका शव राम स होदर तिवारी के खलिहान में शीशम के पेड़ से लटका हुआ मिलने से घर परिवार और गांव में कोहराम मच गया। छोटे भाई आशिक खंगार ने बताया पर सुबह 6:00 बजे चाचा गजराज ने भाई देवेंद्र का शव लटका हुआ देखा। सूचना पर घर में कोहराम मच गया। बताया उसके पिता की होमगार्ड के पद पर तैनाती है। घटना के बाद मां शीला बहन प्रियंका का रो रो कर बुरा हाल हो रहा है मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close