अवध की रसोई का हुवा शुभारंभ हर जरूरतमंद तक पहुँचाया जायेगा भोजन
अवध की रसोई का हुवा शुभारंभ हर जरूरतमंद तक पहुँचाया जायेगा भोजन

उन्नाव:अवध की रसोई का हुवा शुभारंभ हर जरूरतमंद तक पहुँचाया जायेगा भोजन।राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संघ प्रमुख मोहन भागवत के द्वारा समस्त स्वयंसेवको से आवाहन किया गया कि कोई भूखा न रहे इसके लिए अवध की रसोई का शुभारंभ आज किया गया रसोई का शुभारंभ विभाग प्रचारक आलोक कुमार द्वारा भारत माता की पूजा अर्चना व गरीबो में भोजन वितरण कर किया गया व भोजन व्यवस्था प्रमुख व हिन्दू जागरण मंच के प्रान्तीय मन्त्री व प्रभारी विमल द्विवेदी द्वारा नर सेवा नारायण सेवा को ध्येय वाक्य मानकर गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी सेवा कार्य अनवरत जारी रखने का संकल्प लिया गया ।
विमल द्विवेदी ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते चल रहे लॉकडाउन में इलाज को आ रहे मरीजो के साथ तीमारदारों को भोजन अन्य समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है व मजदूर,ठेले वाले गरीब जो प्रतिदिन कमाने खाने वाले लोगो की समस्याओं को देखते हुए अवध की रसोई का शुभारंभ किया गया है ।जिससे हर जरूरत मंद परिवार तक भोजन, दवा व अन्य आवश्यक वस्तुओं को पहुचाने का प्रयास किया जाएगा आज पहले दिन जिला अस्पताल, हनुमान मंदिर, व फोन पर मिली जानकारियो सहित पुलिसकर्मियों को में लगभग 900 भोजन पैकेट व मास्क का वितरण किया गया ।