Pratapgarh

लखनऊ वाराणसी हाइवे पर बरपा हंगामा।

लखनऊ वाराणसी हाइवे पर बरपा हंगामा।

प्रतापगढ़: लखनऊ वाराणसी हाइवे पर बरपा हंगामा।प्रधान पद का चुनाव लड़ रहे वरुण तिवारी को बीती 23 अप्रैल को हदिराही गांव में घेर कर मारी गई थी गोली इलाज के दौरान कानपुर के अस्पताल सोमवार को हुई मौत। शव पहुचने पर हाइवे पर ग्रामीणों ने लगाया जाम, सीओ समेत सर्किल के सभी थानों की फोर्स पहुची मौके पर, पुलिस को देख ग्रामीणों का भड़का आक्रोश। सीओ से जमकर हुई नोकझोक, घटना के 18 दिन बाद भी पुलिस ने आरोपियों की नही गिरफ्तारी जिसके चलते पनप रहा था आक्रोश।

सीओ पर अपराधियों से सांठगांठ का ग्रामीण लगा रहे थे आरोप, मामला बढ़ता देख मौके से खिसक लिए सीओ। महज 7 वोट से चुनाव हार गया मृतक, जबकि आरोपी महेंद्र वर्मा मतगड़ना स्थल पर काउंटिंग कराने के लिया प्रमाणपत्र फिर भी पुलिस नही कर सकी गिरफ्तार, अब पुलिस मांग रही है 24 घण्टे की मोहलत। बड़ा सवाल आखिर किस दबाव में काम कर रही है पुलिस, वर्तमान सीओ जगमोहन सिंह यादव के कार्यकाल में अपराध बढ़ने का ग्रामीण लगा रहे आरोप याद कर रहे पूर्व सीओ रमेशचंद्र को। लालगंज कोतवाली के सगरा बाजार में घण्टों रहा हाइवे जाम।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close