
मोतीझील में हो रहा होली बाजार का आयोजन17 वर्षों की सफलता के बाद एक बार फिर शाइन इव्ट द्वास आयोजित होली बाजार 19 से 23 मार्च तक मोतीझील में लगने जा रहा है। जिसमें ग्राहक्ते को राष्ट्रीय एवं अन्तराष्ट्रीय ख्याती प्राप्त कम्पनियों के स्टॉल एक ही छत के नीचे ग्राहको को भारी डिस्काउन्ट के साथ उपलब्ध होग शाइन इवेन्टज के डायरेक्टर आमिर सिद्धिकी ने बताया कि होली बाजार में प्रवेश निशुल्क होगा। जहाँ ग्राहरू अपनी मनचाही चीजों की खरीददारी कर सकते हैं। इस बाजार में 100 से ज्यादा स्टॉल लगे सबसे सस्ते 5 दिन कानपुर की जनता के लिए यह विशेष ऑफर है। आईएफबी. सलेजर विस्टार अशोक मसाले वीनस, वाह इडिया, गोल्डी मसाले. घड़ी इलेक्ट्रिक स्कूटी आदि प्रमुख कम्पनियां हिस्सा ले रही है। में हो रहा होली बाजार का आयोजन 17 वर्षों की सफलता के बाद एक बार फिर शाइन इव्ट द्वास आयोजित होली बाजार 19 से 23 मार्च तक मोतीझील में लगने जा रहा है। जिसमें ग्राहक्ते को राष्ट्रीय एवं अन्तराष्ट्रीय ख्याती प्राप्त कम्पनियों के स्टॉल एक ही छत के नीचे ग्राहको को भारी डिस्काउन्ट के साथ उपलब्ध होग शाइन इवेन्टज के डायरेक्टर आमिर सिद्धिकी ने बताया कि होली बाजार में प्रवेश निशुल्क होगा। जहाँ ग्राहरू अपनी मनचाही चीजों की खरीददारी कर सकते हैं। इस बाजार में 100 से ज्यादा स्टॉल लगे सबसे सस्ते 5 दिन कानपुर की जनता के लिए यह विशेष ऑफर है। आईएफबी. सलेजर विस्टार अशोक मसाले वीनस, वाह इडिया, गोल्डी मसाले. घड़ी इलेक्ट्रिक स्कूटी आदि प्रमुख कम्पनियां हिस्सा ले रही है।