तेज गेंदबाज आरपी सिंह के पिता का कोविड-19 से हुआ निधन
तेज गेंदबाज आरपी सिंह के पिता का कोविड-19 से हुआ निधन

तेज गेंदबाज आरपी सिंह के पिता का कोविड-19 से हुआ निधन।टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज आरपी सिंह ने भी अपने पिता को कोविड-19 महामारी की वजह से खो दिया है। आरपी सिंह आइपीएल 2021 में कमेंट्री कर रहे थे, लेकिन जब उन्हें अपने पिता के पॉजिटिव होने की खबर मिली तब उन्होंने इस लीग से अपना नाम वापस ले लिया था। आरपी सिंह ने अपने पिता शिव प्रसाद सिंह के निधन की जानकारी ट्वीट करके दी।
उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि, बड़े दुख के साथ यह जानकारी दे रहा हूं कि मेरे पिता श्री शिव प्रसाद सिंह का निधन हो गया है। 12 मई को परलोक सिधार गए। वह कोविड से पीड़ित थे। मैं आपसे प्रार्थना करता हूं कि मेरे पिता को अपने विचारों और प्रार्थनाओं में याद रखें। ॐ नमः शिवाय।आपको बता दें कि आरपी सिंह ने साल 2018 में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था और इसके बाद वो कमेंट्री की दुनिया में पूरी तरह से सक्रिय थे।