entertainment
फैन ने मांगा सिद्धार्थ शुक्ला से मां के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर एक्टर ने यूं की मदद
फैन ने मांगा सिद्धार्थ शुक्ला से मां के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर एक्टर ने यूं की मदद

फैन ने मांगा सिद्धार्थ शुक्ला से मां के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर एक्टर ने यूं की मदद।कई फिल्मी और टीवी सितारें कोरोना वायरस की मार झेल रहे लोगों की मदद कर चुके हैं। इस बीच छोटे पर्दे के मशहूर अभिनेता और बिग बॉस 13 के विजेता सिद्धार्थ शुक्ला भी अपने एक फैन की मदद कर काफी सुर्खियों में हैं। दरअसल अस्पातलों में ऑक्सीजन सिलेंडर की कमी की आए दिन खबरें आती रहती हैं।
ऐसे में मरीजों और उनके परिजनों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।सिद्धार्थ शुक्ला के एक फैन ने भी हाल ही में उनसे अपनी मां के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर का इंतजाम करने के लिए मदद मांगी, जिसके बाद दिग्गज अभिनेता और उनकी टीम फैन की मदद के लिए आगे आई।अभिनेता ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘भाई में किसी को बोलता हूं, अगर मेरा कोई संपर्क होगा तो। आपका नाम क्या है, अच्छे की उम्मीद रखें।’