उन्नाव के विकासखंड मियागंज ग्राम कनिगांव में ग्राम प्रधान ने कोरोना वायरस से निजात दिलाने की शपथ ली
उन्नाव के विकासखंड मियागंज ग्राम कनिगांव में ग्राम प्रधान ने वायरस कोरोना से निजात दिलाने की शपथ ली

उन्नाव:उन्नाव के विकासखंड मियागंज ग्राम कनिगांव में ग्राम प्रधान ने क्रोना वायरस से निजात दिलाने की शपथ ली।उन्नाव के विकासखंड मियागंज क्षेत्र की ग्राम पंचायत कनिगांव में ग्राम प्रधान ने इस महामारी की समस्या को देखते हुए आशा बहुओं के माध्यम से घर घर जाकर थर्मल स्कैनिंग कर जांच करवाई जांच के उपरांत यदि किसी को किसी प्रकार की दिक्कत महसूस हो रही है उसके अनुसार दवाइयां भी उपलब्ध करवाई इसके पश्चात इस लॉकडाउन के दौरान इस भयानक महामारी को देखते हुए पूरे गांव को सैनिटाइज भी करवाया।
वह दवा का छिड़काव भी करवाया और कहां सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन अवश्य करें 2 गज की दूरी बनाकर अवश्य रखें ,,मास्क अवश्य लगाएं घर से बिल्कुल न निकले आवश्यक कार्य पड़ने पर ही घर के बाहर निकले घर पर रहें सुरक्षित रहें सुरक्षा ही आपका बचाओ है। इस तरीके से ग्रामीणों को जागरूक किया।और कहां यदि आप सभी लोग सरकार के द्वारा बताए हुए नियमों का पालन करते रहेंगे तो वह दिन दूर नहीं जिस दिन हम सभी लोग इस कॅरोना जैसी महामारी से निजात पा सकेंगे।