सलमान ने बताया किस किरदार को वो घर पर नहीं कर सकते फॉलो
सलमान ने बताया किस किरदार को वो घर पर नहीं कर सकते फॉलो

सलमान ने बताया किस किरदार को वो घर पर नहीं कर सकते फॉलो।सलमान ख़ान ने फिल्म करियर में तमाम हिट फिल्में दी हैं।दबंग’ का चुलबुल पांडे, ये ऐसा किरदार है जिसका जिक्र सुनते ही सलमान ख़ान पुलिस की वर्दी पहने, आखों पर चश्मा लगाए तुरंत सबके ज़हन में आ जाते हैं।सलमान ने कहा, ‘मुझे अभी भी लगता है कि जब भी मैं कोई फिल्म देखता हूं तो मैं उसके हीरो जैसा बनना चाहता हूं।
मैं उस शख्स के अच्छे कामों से बहुत प्रभावित हो जाता हूं। मैं किरदार से इतना इंप्रेस हो जाता हूं कि कैरेक्टर को अपने साथ घर ले जाना चाहता हूं।बल्कि मैं ख़ुद जो फिल्में करता हूं उन किरदारों से भी, बस एक्शन के अलावा। उदाहरण के लिए कहूं तो दबंग एक किरदार है लेकिन मैं उसे घर नहीं ले जा सकता हूं।राधे एक किरदार है, लेकिन मैं उसे भी अपने घर नहीं ले जा सकता। मैं घर पर अपने पैरंट्स के सामने चुलबुल पांडे की तरह नहीं चल सकता वरना डैड मुझे पीट देंगे और मां थप्पड़ लगा देंगी।