जिला अधिकारी आलोक तिवारी ने महाराजपुर थाना क्षेत्र के हाथीपुर गांव का किया औचक निरीक्षण
जिला अधिकारी आलोक तिवारी ने महाराजपुर थाना क्षेत्र के हाथीपुर गांव का किया औचक निरीक्षण

कानपुर: जिला अधिकारी आलोक तिवारी ने महाराजपुर थाना क्षेत्र के हाथीपुर गांव का किया औचक निरीक्षण।हाथीपुर गाँव का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने ग्रामीणों से जानकारी करते हुए पूछा कि आपके गांव में दवा का छिड़काव किया गया कि नही? आपके गांव में पॉजीटिव मरीजों को दवा दी गई कि नही ? गांव में निगरानी समिति द्वारा सर्वे किया गया कि नही ? इस पर उपस्थित गांव वालो द्वारा बताया गया कि दवा का छिड़काव किया गया है तथा गांव में टीम द्वारा लगातार सर्वे भी किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने एमओआईसी को निर्देशित करते हुए कहा कि गाँव मे 45 वर्ष से ऊपर वाले शेष रह गए सभी लोगो का वैक्सीनेशन कराया जाए ।
सभी सिंप्टोमेटिक लोगो की कोविड जांच कराली जाए तथा सिनेमैटिक लोगों को दवा वितरण करा दी जाए। गांव में अभियान चलाकर सफाई कराई जाती रहे। उन्होंने गांव में पॉजीटिव आने वाले लोगो से सीधा संवाद स्थापित करने के लिए होम आइसोलेशन में रहे रहे लोगो से उनका हाल जाना और उनसे जानकारी की की उन्हें दवा दी गई कि नही इस पर उनके द्वारा बताया गया कि उन्हें दवा दी गई है। उन्होंने पूछा कि आप के परिवार के अन्य सभी लोगो की कोविड जांच हुई है की नही ,इस पर सम्बंधित द्वारा बताया गया कि सभी की कोविड जांच हुई है।जिलाधिकारी ने अपने सामने ही सभी पॉजीटिव लोगो की पल्स जांच करवाई जिसमे सभी का पल्स सही मिला। गांव में 5 लोग पॉजीटिव थे ।उन्होंने उन सभी लोगों से कहा कि यदि कोई समस्या होती है तो तत्काल हमारे हेल्पलाइन नंबर 18001805 159 पर सूचना करें।